Advertisement

निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण हेतु कल होगा पंजीकरण एवं जांच शिविर पढ़ें खबर व पहुँचाए दिव्यांगजन तक

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -(सवांददाता ब्यूरो चीफ)

महावीर सेवा सदन कोलकाता एवं धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ कोलकाता द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाएगा । इस शिविर में दिव्यांगजनो को सहारे के लिए जयपुर फुट कृत्रिम हाथ,पांव व कैलिपर्स निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे । शिविर के सहयोगी संस्थान महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि शिविर में पूर्व जांच एवं पंजीयन दिनांक 25 व 26 जनवरी 2025 को तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) कालुबास श्रीडूंगरगढ़ में प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किया जाएगा । शिविर आयोजक भीखमचन्द पुगलिया ने अपील की इस निःशुल्क शिविर का जरूरतमन्द व्यक्ति दिव्यांगजन अवश्य लाभ उठाएं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!