Advertisement

गणतंत्र दिवस की फुलडै्रस रिहर्सल में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

गणतंत्र दिवस की फुलडै्रस रिहर्सल में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

-उपायुक्त डा. वशिष्ठ ने जिला सहित समस्त प्रदेश-देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी अग्रिम बधाइयां-

-परेड का निरीक्षण करने उपरांत उपायुक्त ने ली परेड की सलामी, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन-
पलवल, 24 जनवरी
कृष्ण कुमार छाबड़ा
 जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की शुक्रवार को फुलड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बतौर मुख्यातिथि नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने जिला सहित समस्त प्रदेश व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाइयां दी। साथ ही उन्होंने आम जनमानस का आह्वïान किया कि वे राष्ट्रीय पर्व को एकजुट होकर हर्षोल्लास से मनाएं। 
फुलड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्घांजलि दी। तदोपरांंत उन्होंने समारोह में शामिल होते हुए देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद परेड कमांडर डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में की गई जोशिली परेड की सलामी ली। परेड में सबसे आगे हरियाणा पुलिस के जवानों की टुकड़ी पीएसआई सुमित के नेतृत्व में कदमताल कर रही थी। इनके पीछे पीएसआई अंजना के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की महिला टुकड़ी, प्लाटून कमांडर विजय शर्मा की अगुवाई में होमगार्ड के जवान कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। इनके पीछे दीपक बघेल के नेतृत्व में आईटीआई पलवल की एनसीसी सीनियर विंग, अंशू पुनिया के नेतृत्व में एसडी कालेज पलवल की एनसीसी सीनियर विंग गल्र्स की टुकड़ी, ज्योति तेवतिया के नेतृत्व में डा. बी.आर. अंबेडकर कालेज पलवल की एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी तथा यथार्त बंसल के नेतृत्व में धर्म पब्लिक स्कूल पलवल की एनसीसी जूनियर विंग और नोनिकेश के नेतृत्व गोलाया स्कूल पलवल की एनसीसी नेवल जूनियर विंग, रवि के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की स्काऊट गाइड तथा खुशबू नेतराम के नेतृत्व में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप की प्रजातंत्र के प्रहरी टुकड़ी ने कदम से कदम मिलाते हुए सलामी दी। 
तदोपरांत एईओ जसबीर सिंह के निर्देशन में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल बाल तथा राजकीय उच्च विद्यालय पलवल कैंप के विद्यार्थियों ने मास पीटी और राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल शहर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप तथा राजकीय उच्च विद्यालय सल्लागढ़ की छात्राओं ने शानदार डंबल व लेजियम की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप की छात्राओं ने हरियाणवी समूह नृत्य- मेरे तीन रंग का लहारावे तिरंगा की प्रस्तुति से राष्टï्रभक्ति का संदेश दिया। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने देश को विकसित बनाने का संदेश इस प्रकार दिया- विकसित देश बनाये मिलकर विकसित देश बनायें। एसएनडी स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतमाता को नमन करते हुए प्रस्तुति दी- दुल्हन चली हा पहन चली तीन रंग की चोली। इसके उपरांत नवोदय विद्यालय रसूलपुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश अपनी प्रस्तुति से दिया-थाली बाजैगी बगड़ म्हैं थाली बाजैगी और अंत में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की छात्राओं ने हरियाणवी समूह नृत्य की प्रस्तुति से हरियाणा के विकास की गाथा गाई- भारत के कोने-कोने म्हैं धूम मची हरियाणा की। 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत विभिन्न विभागों ने झांकियां निकालते हुए विभागीय योजनाओं तथा विकास की ओर बढ़ते कदमों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, शुगर मील के एमडी विकास यादव, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीईओ अशोक कुमार बघेल आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान मंच का संचालन शिक्षक बलबीर सिंह व जसबीर सिंह ने कुशलतापूर्वक किया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!