सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
गुरूवार रात गांव सातलेरा के निकट हाइवे पर हुई एक दुर्घटना में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से बिग्गा निवासी श्रमिक 40 वर्षीय नानूराम मेघवाल की मौत हो गई। शव को पुलिस द्वारा मोर्चरी में रखवाया गया और शुक्रवार को सीएचसी के बाहर गांव बिग्गा के ग्रामीण पहुंच गए है। ग्रामीणों द्वारा धरना देते हुए नानूराम पर आश्रित परिवार को मुआवजा देने की मांग की जा रही है। यहां पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम बाना, कांग्रेस पीसीसी सदस्य हरीराम बाना, युवा नेता हरिराम जाखड़,डॉ विवेक माचरा व राजेंद्र मेघवाल सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी भी पुलिस दल के जवानों के साथ मौके पर तैनात है। धरनार्थी मुआवजा देने की मांग को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगा रहें है।





















Leave a Reply