सत्यार्थ न्यूज़ पत्रकार जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
वन मंत्री ने शहीद भवानी सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण कन्या कॉलेज शहिद के नाम करने की घोषणा चेयरमैन ने कहा देवताओं के भी देवता हैं शहिंद
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बहरोड के गांव बड़ोद में गुरुवार को शहीद नायक भवानी सिंह चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया
उन्होंने शाहिद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर मौजूद रहे
वन मंत्री संजय शर्मा संबोधित करते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया उन्होंने कहा कि शहीदो की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव और घर तक सम्मान पूर्वक पहुंचे यह अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने किया इससे पहले हमारे देश के जवान शहादत देते तो उनकी सिर्फ वर्दी ही घर पर आती थी शहीदों को सच्चे मायने में समान अटल जी और उनकी सरकार ने दिया शहिद के परिवार को आर्थिक सहायता मिले संबल मिले और उसका सम्मान बरकरार रहे इसके लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणाकी तो अटल बिहारी वाजपेई ने की थी वहीं इस आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीड़ा उठाया हमारे भारतीय सेवा को अत्याधुनि हथियार दिए सैनिक को मजबूत किया वन रैंक वनपेंशन भी मोदी ने की जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई चीन बॉर्डर पर सैनिक को मजबूती दी
बहरोड के बड़ोद गांव में गुरुवार को शाहिद नायक भवानी सिंह चौहान की मूर्ति का अनावरण किया
मंत्री ने कहा हमारे सैनिक ने चीन की भूमि मैं जाकर के बकर बनाकर बनाकर आज हमारे सैनिक हमारे भूमि की रक्षा कर रहे हैं और मैं यह सब अपनी आंखों से देखकर आया हूं वहीं शाहिद की वीरांगना अर्चना कवर ने एक मांग पत्र भी मंत्री को दिया जिसमें बड़ोद में बनरहे राजकीय कन्या कॉलेज को शहिद के नाम करने और राजस्व विभाग में लग रही बाबू के पद पर नौकरी को अलवर में दिलाने की मांग की
जिस पर मंत्री शर्मा ने कहा मैं मंच के माध्यम से घोषणा करता हूं कि आपका कन्या महाविद्यालय आने वाले समय में शाहिद भवानी सिंह के नाम से जाना जाएगा नौकरी को लेकर कहा कि मेरा प्रयास रहेगा वीरांगना की अलवर से नौकरी लगवाईजाए
शहिद देवताओं के भी देवता है चेयरमेन ने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेम सिंह बाजोर ने कहा शाहिद देवताओं के भी देवता है इनसे बड़ा कोई नहीं है 140 करोड़ जनसंख्या के देश में जितने भी मंदिर हैं उनका ऐसा इतिहास नहीं है कि कोई देवता के देवता हुआ है वह भी मनुष्य की तरह पैदा हुए हैं और विपत्ति के समय उन्होंने रक्षा की और वह देवता बन गए कार्यक्रम में मौजूद लोगों और महिलाओं को कहां की शहीदों को धर्म से जोड़ने की आवश्यकता है जब कोई दूल्हा यहां दुल्हन लेकर आए तो घर जाने से पहले यहां माथा टेके जब कोई बारात आए तो दुल्हन यहां माथा टेके और जब कोई पशु दूध नहीं दे तो नारियल लेकर आए और मन्नत पूरी होने पर शाहिद को चढ़ाई बच्चे परीक्षा के समय शाहिद का आशीर्वाद लेकर जाए तो कामयाबी जरूर मिलेगी
विनोद यादव उपाध्यक्ष युवा मोर्चा
महामंत्री सचिन पंडित
महामंत्री अजय शर्मा
जिला प्रमुख बालवीर छीलर , बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, डीसीए अध्यक्ष मोहित यादव, बस्तीराम यादव ने भी संबोधित करते हुए शाहिद के बलिदान को नमन किया अतिथियों ने शहीद के पिता नरेश सिंह चौहान, माता नीलम देवी, वीरांगना अर्चना कंवर, और बेटे जियांशु चौहान को साफा माला पहना कर शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 80 यूनिट ब्लू एकत्र किया गया
इस दौरान पूर्व सरपंच सुनीता भारद्वाज भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत यादव राधेश्याम बोहरा नायब तहसीलदार प्रवीण सिंह शाहिद गणमान्य लोग मौजूद रहे