Advertisement

वन मंत्री ने शहीद भवानी सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण कन्या कॉलेज शहिद के नाम करने की घोषणा चेयरमैन ने कहा देवताओं के भी देवता हैं शहिंद

सत्यार्थ न्यूज़ पत्रकार जितेंद्र कुमार यादव

जिला अलवर

वन मंत्री ने शहीद भवानी सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण कन्या कॉलेज शहिद के नाम करने की घोषणा चेयरमैन ने कहा देवताओं के भी देवता हैं शहिंद

 

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बहरोड के गांव बड़ोद में गुरुवार को शहीद नायक भवानी सिंह चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया

उन्होंने शाहिद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर मौजूद रहे

वन मंत्री संजय शर्मा संबोधित करते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया उन्होंने कहा कि शहीदो की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव और घर तक सम्मान पूर्वक पहुंचे यह अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने किया इससे पहले हमारे देश के जवान शहादत देते तो उनकी सिर्फ वर्दी ही घर पर आती थी शहीदों को सच्चे मायने में समान अटल जी और उनकी सरकार ने दिया शहिद के परिवार को आर्थिक सहायता मिले संबल मिले और उसका सम्मान बरकरार रहे इसके लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणाकी तो अटल बिहारी वाजपेई ने की थी वहीं इस आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीड़ा उठाया हमारे भारतीय सेवा को अत्याधुनि हथियार दिए सैनिक को मजबूत किया वन रैंक वनपेंशन भी मोदी ने की जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई चीन बॉर्डर पर सैनिक को मजबूती दी

बहरोड के बड़ोद गांव में गुरुवार को शाहिद नायक भवानी सिंह चौहान की मूर्ति का अनावरण किया

मंत्री ने कहा हमारे सैनिक ने चीन की भूमि मैं जाकर के बकर बनाकर बनाकर आज हमारे सैनिक हमारे भूमि की रक्षा कर रहे हैं और मैं यह सब अपनी आंखों से देखकर आया हूं वहीं शाहिद की वीरांगना अर्चना कवर ने एक मांग पत्र भी मंत्री को दिया जिसमें बड़ोद में बनरहे राजकीय कन्या कॉलेज को शहिद के नाम करने और राजस्व विभाग में लग रही बाबू के पद पर नौकरी को अलवर में दिलाने की मांग की

जिस पर मंत्री शर्मा ने कहा मैं मंच के माध्यम से घोषणा करता हूं कि आपका कन्या महाविद्यालय आने वाले समय में शाहिद भवानी सिंह के नाम से जाना जाएगा नौकरी को लेकर कहा कि मेरा प्रयास रहेगा वीरांगना की अलवर से नौकरी लगवाईजाए

शहिद देवताओं के भी देवता है चेयरमेन ने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेम सिंह बाजोर ने कहा शाहिद देवताओं के भी देवता है इनसे बड़ा कोई नहीं है 140 करोड़ जनसंख्या के देश में जितने भी मंदिर हैं उनका ऐसा इतिहास नहीं है कि कोई देवता के देवता हुआ है वह भी मनुष्य की तरह पैदा हुए हैं और विपत्ति के समय उन्होंने रक्षा की और वह देवता बन गए कार्यक्रम में मौजूद लोगों और महिलाओं को कहां की शहीदों को धर्म से जोड़ने की आवश्यकता है जब कोई दूल्हा यहां दुल्हन लेकर आए तो घर जाने से पहले यहां माथा टेके जब कोई बारात आए तो दुल्हन यहां माथा टेके और जब कोई पशु दूध नहीं दे तो नारियल लेकर आए और मन्नत पूरी होने पर शाहिद को चढ़ाई बच्चे परीक्षा के समय शाहिद का आशीर्वाद लेकर जाए तो कामयाबी जरूर मिलेगी

विनोद यादव उपाध्यक्ष युवा मोर्चा
महामंत्री सचिन पंडित
महामंत्री अजय शर्मा
जिला प्रमुख बालवीर छीलर , बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, डीसीए अध्यक्ष मोहित यादव, बस्तीराम यादव ने भी संबोधित करते हुए शाहिद के बलिदान को नमन किया अतिथियों ने शहीद के पिता नरेश सिंह चौहान, माता नीलम देवी, वीरांगना अर्चना कंवर, और बेटे जियांशु चौहान को साफा माला पहना कर शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 80 यूनिट ब्लू एकत्र किया गया

इस दौरान पूर्व सरपंच सुनीता भारद्वाज भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत यादव राधेश्याम बोहरा नायब तहसीलदार प्रवीण सिंह शाहिद गणमान्य लोग मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!