जनपद श्रीडूंगरगढ़
रिपोर्ट रमाकांत
राम देवरा के लिए दौडेगें युवा, तय करेगें 280 किलोमीटर की दूरी, तैयारियों पर की चर्चा।

इस गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र में विशेष आयोजन श्रीडूंगरगढ़ से रामदेवरा तक डाक ध्वजा का होगा।
इसकी तैयारी बैठक महिला मंडल भवन में गुरूवार को आयोजित की गई। इस आयोजन में कस्बे में धोलिया रोड़ स्थित बाबा के मंदिर में सुबह 9.15 बजे धोक लगा कर तिरंगा यात्रा के साथ ध्वजा रवाना होगी एवं 21 घंटे 21 मिनिट की लगातार दौड़ के साथ बाबा के भक्त 280 किलोमीटर की दूरी तय करेगें। संघ के कमल सोनी ने बताया कि गुरूवार की बैठक में रामलाल चौधरी, देव गुंसाई, पुखराज पारीक, तिलक सुथार, ओमप्रकाश सोनी, विनोद तोलंबिया, परमेश्वर सोनी, हंसराज माली, बाबुलाल नाई, गौरीशंकर माली, नारायण सुनार, अणताराम नाई, परमानंद राजपुरोहित, नीरनाथ सिद्ध, जगदीश उपाध्याय, मनोज माली, प्रहलाद सुनार आदि शामिल रहे।



















Leave a Reply