Advertisement

उपायुक्त ने किया हथीन लघु सचिवालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने किया हथीन लघु सचिवालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

हाजिरी व भ्रमण रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की,कार्यालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश-
-गैर हाजिर मिले कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस-
पलवल, 23 जनवरी
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरुवार को हथीन उपमंडल के लघु सचिवालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर व भ्रमण रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले हथीन लघु सचिवालय में पहुंचे। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में करवाई जा रही रजिस्ट्रियों के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेजों की जांच करते हुए कहा कि सभी रजिस्ट्री तय समय में ही करवानी सुनिश्चित करें। इसके अलावा कार्यालय में फाइल व आवश्यक दस्तावेजों को सही ढंग से रखा जाए। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की। हाजिरी रजिस्टर में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। 
इसके अलावा उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ट्रेजरी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर व भ्रमण रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने कार्यालयों में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर आएं और कार्यालय संबंधित कार्य से बाहर जाना हो तो भ्रमण रजिस्टर में एंट्री करने के बाद ही जाएं। इस दौरान उपायुक्त ने लघु सचिवालय में लगाए जा रहे समाधान शिविर के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों सहित पूरे सचिवालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हथीन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पंजीकरण कक्ष, ओपीडी और विभिन्न लैबों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों व अन्य स्टाफ सदस्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंंने हाजिरी रजिस्टर व भ्रमण रजिस्टर की जांच करते हुए समय पर ड्यूटी आने व भ्रमण रजिस्टर में भी अपनी विजिट दर्ज करवाने के आदेश दिए। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अस्पताल परिसर में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर जल्द उचित ढंग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लैबों में उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि यहां आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित ज्यादा-ज्यादा से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। इसके अलावा अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सभी दवाइयों का स्टॉक पूरा रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसएमओ डा. मनीश गर्ग सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!