नगर कि बेटी दिव्यांशी तोमर ने जिता गोल्ड मेडल कराते व कुमिते में सुसनेर निवासी तोमर ने जिता गोल्ड मेडल
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला
सुसनेर नगर कि गौरव व सुसनेर नगर कि शैलेन्द्र तोमर कि बेटी दिव्यांशी तोमर ने गोवा में मनोहर परिकर स्टेडियम में चल रही अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सुसनेर की दिव्यांशी तोमर ने कुमिते में गोल्ड और काता इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया,दिव्यांशी अपने कोच आयुष दुबे आगर जिला कराते संघ अध्यक्ष शिव जी मालवीय ,सचिव शरद जी मंडलोई के साथ पूरी टीम के साथ सम्मिलित हुई।
हम आपको बता दें कि दिव्यांशी तोमर ने कराते व कुमिते में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।व अपने नगर व माता पिता का नाम रोशन किया है*
गोवा मनोहर परिकर स्टेडियम में चल रही अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सुसनेर की दिव्यांशी तोमर ने कुमिते में गोल्ड ओर काता इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया
दिव्यांशी अपने कोच आयुष दुबे आगर जिला कराते संघ अध्यक्ष शिव जी मालवीय ,सचिव शरद जी मंडलोई के साथ पूरी टीम के साथ सम्मिलित हुई
जो कि दिव्यांशी तोमर गोवा में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अपने नगर सुसनेर में आने पर शिव भक्त मंडल व गौरक्षक के सदस्यों के द्वारा दिव्यांशी तोमर का सुवागत किया गया था।इस अवसर पर शिव भक्त मंडल संरक्षक कैलाश नारायण बजाज पार्षद युगल किशोर परमार गोपाल,मोहन टैलर गोरक्षक राहुल गेहलोत मयंक प्रजापति मनीष राठौर आदि के द्वारा दिव्यांशी तोमर का सुवागत किया गया