Advertisement

अपनी प्रत्येक पूजा में सनातन धर्म की रक्षा व सनातन के शत्रुओं के विनाश की कामना को सम्मिलित करे प्रत्येक सनातनी_श्रीमहंत नारायण गिरी जी(अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा)

Parul Rathaur
Haridwar

अपनी प्रत्येक पूजा में सनातन धर्म की रक्षा व सनातन के शत्रुओं के विनाश की कामना को सम्मिलित करे प्रत्येक सनातनी_श्रीमहंत नारायण गिरी जी(अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा

 

महाकुंभ में माघ गुप्त नवरात्रि में शत चंडी महायज्ञ व महारुद्राभिषेक के साथ आरंभ होगा सनातन धर्म की रक्षा का महानुष्ठान

श्रीदुधेश्वरनाथ मठ के शिविर ने आरंभ होगी सनातन धर्म रक्षा की अनूठी पहल

प्रयागराज महाकुंभ से श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व श्रीदुधेश्वरनाथ मठ के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज ने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज के निर्देशानुसार सेक्टर 20 स्थित श्रीदुधेश्वरनाथ मठ के शिविर ने माघ गुप्त नवरात्रि में सनातन धर्म की रक्षा सनातन धर्म के शत्रुओं के विनाश हेतु धार्मिक महानुष्ठान आरम्भ करने का निर्णय लिया।


मठ की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह बताया गया कि श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज ने सम्पूर्ण सनातन धर्मी समाज से यह आह्वान किया है कि प्रत्येक सनातनी अपनी व्यक्तिगत पूजा अर्चना में अपने सभी मनोकामनाओं के साथ भी अपने इष्ट देव से सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के शत्रुओं के विनाश की प्रार्थना करे। प्रत्येक सनातनी को यह समझना ही पड़ेगा कि जब तक हमारा सनातन धर्म है,तभी तक हमारा अस्तित्व है अन्यथा सनातन के समाप्त होते ही हम स्वयं नष्ट हो जाएंगे। अतः हमारे लिए जितना स्वयं अपना और अपने परिवार का जीवित रहना जरूरी है,उतना ही धर्म का भी अपने गौरवशाली स्वरूप में विराजित होना जरूरी है।

 

 

अतः आज के बाद हम भगवान से बाकी चाहे जो भी मांगे परन्तु सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के शत्रुओं के विनाश की प्रार्थना अवश्य करें।इसकी पहल के लिए प्रयागराज महाकुंभ से उचित कोई स्थान नहीं हो सकता। इसलिए प्रयागराज महाकुंभ में हम श्रीदुधेश्वरनाथ मठ के शिविर में शतचंडी महायज्ञ और महारुद्राभिषेक के साथ ही सनातन धर्म की रक्षा और सनातन के शत्रुओं के विनाश का महानुष्ठान आरम्भ करेंगे।इस महायज्ञ में किसी भी तरह का सहयोग करने वाले भक्त का कल्याण स्वयं मां शक्ति और महादेव करेंगे।यह महानुष्ठान 30 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक चलेगा जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के भाग लेने की आशा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!