Advertisement

पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 3 माह की शिशु लावारिस मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी हैं।

संवाददाता:-हर्षल रावल
सिरोही/राज.

पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 3 माह की शिशु लावारिस मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी हैं।


_________
सिरोही। सिरोही के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक माता 3 माह के बेटे को छोड़ गई। उसने बेटे के साथ पत्र भी छोड़ा है। इसमें लिखा है- ‘हमने घर से भाग कर विवाह किया था। विवाह के 2 वर्ष हुए हैं। पति की कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। हम किराए के मकान में रहते थे। मुझे किसी बीमारी ने जकड़ लिया है। मैं इस बच्चे की परवरिश नहीं कर सकती। मैं भी कुछ दिन पश्चात आत्महत्या कर लूंगी।’
एक माता ने रेलवे स्टेशन पर अपने कलेज़े के टुकड़े 3 महीने के बच्चे को बेसहारा लावारिश स्थिति में छोड़ दिया। ज़ब मासूम बच्चा भूख व प्यास से रोने लगा तो उसकी भनक आस-पास के यात्रियों को लगी। बच्चे को लावारिस स्थिति में देखकर लोगों ने इसकी सूचना रेलवे के स्टेशन मास्टर को दी। सूचना के पश्चात मौके पर रेलवे के व पुलिस के अधिकारी पहुंचे और बच्चे को कब्जे में लिया। आस-पास तलाश की तो उस बच्चे के क़ोई परिजन माता पिता अभीतक मिले नहीं। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे को लावारिश छोड़कर माता मौके से कई चली गई है। बच्चे के समीप में एक पत्र भी बरामद हुआ है। मामला सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन का है।

 


पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम से रोने की आवाज सुनकर जीआरपी के जवानों ने बच्चे को संभाला और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। पत्र में महिला ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं, लेकिन नाम राधिका बताया है। वह कहां की रहने वाली है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस महिला को तलाश रही है।

वेटिंग रूम में रो रहा था बच्चा:-
जीआरपी के सब इंस्पेक्टर भोमाराम मीणा ने बताया- पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के वेटिंग रूम में मंगलवार शाम करीब 04:30 बजे महिला 03 महीने के बच्चे को छोड़कर चली गई। उसने बच्चे के साथ में पत्र छोड़ा है।
मासूम के रोने की आवाज सुन लोगों ने जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। रोते हुए बच्चे को उठाया और तुरंत बच्चे का मेडिकल करवाया। इसके बाद बच्चे को पत्र के साथ सिरोही बाल कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष रतन बाफना, सदस्य प्रताप सिंह नून और उमाराम को सौंप दिया।
सब इंस्पेक्टर भोमाराम ने बताया कि मैं जब बच्चे के समीप पहुंचा तो वह रो रहा था। दूध पिलाने के पश्चात बच्चा हंसने लगा।

प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं सीसीटीवी:-
कैमरे पिंडवाड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पता नहीं चल सका कि महिला कहां से आई और कहां गई। वह कितनी देर तक रेलवे स्टेशन पर रुकी? सब इंस्पेक्टर भोमाराम ने बताया कि पत्र के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे ना होने से चोरी:-
पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने यहां चोरी होना आम बात है। कहीं बार तो यात्रियों का सामना लुटकर फरार हो जाते हैं। जिले के समीप वाला स्टेशन होने पर भी यहां का जिला प्रशासन इस स्टेशन को नजर अंदाज कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!