ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 21/01/2025
26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सांस्कृतिक टीमों का किया चयन एवं एसडीएम ने दिए निर्देश
हरियाणा महेन्द्रगढ़ गणतंत्र दिवस आगामी 26 जनवरी को स्थानीय आईटीआई में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आज सांस्कृतिक टीमों का चयन किया गया। इस मौके पर एसडीएम नारनौल रमित यादव ने सभी टीम इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बार जिला स्तर पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में 10 सांस्कृतिक टीमों का चयन किया गया है। आज बारी-बारी से सभी स्कूलों की टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस मौके पर एसडीएम ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। सभी टीमों को निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी विद्यार्थियों की अच्छी तरह से रिहर्सल करवाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि 24 जनवरी को इसी स्थान पर फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इससे पहले सभी स्कूली टीमें लगातार यहीं पर अपना अभ्यास जारी रखें।
इससे पहले #आईटीआई मैदान में विद्यार्थियों ने पीटी शो की रिहर्सल की।
उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के इंचार्ज विद्यार्थियों का लगातार अभ्यास जारी रखें ताकि और अधिक बेहतर तालमेल के साथ प्रस्तुति दी जा सके।