Advertisement

हॉस्पिटल के बाहर लिखा था “बेटी बचाओ, जीवन सजाओ, बेटी पढ़ाओ, खुशहाली लाओ” और हॉस्पिटल के अंदर चल रहा था बेटी मिटाओ कार्यक्रम” :- सिविल डॉ सर्जन जय भगवान जटान

हॉस्पिटल के बाहर लिखा था “बेटी बचाओ, जीवन सजाओ, बेटी पढ़ाओ, खुशहाली लाओ” और हॉस्पिटल के अंदर चल रहा था बेटी मिटाओ कार्यक्रम” :- सिविल डॉ सर्जन जय भगवान जटान

पलवल -21 जनवरी
कृष्ण कुमार छाबड़ा

गुप्त सूचना के आधार माननीय सिविल सर्जन पलवल डॉ जय भगवान जटान के द्वारा पीएनडीटी रैड के लिए एक टीम का गुप्त रूप से गठन किया गया I रैड टीम मे डॉ राहुल कुमार पीएनडीटी नोडल ऑफिसर पलवल व डॉ प्रवीण कुमार एसएमओ, डॉ प्रियंका शर्मा एलएमओ, श्री प्रदीप दहिया डीसीओ पलवल भी शामिल रहे I जिला अस्पताल पलवल से रैड के लिए गठित टीम चम्पा देवी हॉस्पिटल अँड मटेरनिटी सेंटर बुलंशहर रवाना हुई I डॉ जय भगवान जटान पलवल ने बताया की रैड के लिए एक नकली ग्राहक तैयार की गयी थी I नकली ग्राहक 19 सप्ताह व 5 दिन की गर्भवती थी I नकली ग्राहक से दलाल ने भ्रूण लिंग जांच करवाने का खर्चा 25500 रुपये बताया जिसमे सूचनाकर्ता से दलाल ने 10000 पहले रुपये ऑनलाइन करने को कहा I परंतु सूचना कर्ता ने दलाल को बोला की मैं ऑनलाइन नहीं चलाता इसलिए दलाल ने सूचनाकर्ता व नकली ग्राहक को जेवर बुलाया व स्वास्थय विभाग की टीम सूचनाकर्ता व नकली ग्राहक की कार का पीछा करते हुए गाँव हुकुम सिंह नगला बुलंशहर मे पहुंचे जहां उनको एक और दलाल मिला जो सूचनाकर्ता व नकली ग्राहक के साथ उन्ही की गाड़ी मे बैठ कर चम्पा देवी हॉस्पिटल अँड मटेरनिटी सेंटर आवास विकास डीएम रोड बुलंशहर जांच के लिए लेकर चले गए I व नकली ग्राहक को अस्पताल मे ओपीडी स्लिप कटवा कर अल्ट्रासाउंड के लिए ले गए I आरोपी डॉ निधि शर्मा चम्पा देवी हॉस्पिटल अँड मटेरनिटी सेंटर अल्ट्रासाउंड करने के बाद नकली ग्राहक को गर्भ मे लड़का होने की बात कही व नकली ग्राहक को बाहर बैठने को कहा , इतने मे ही जिला अस्पताल पलवल पीएनडीटी छापेमारी टीम व स्वास्थ विभाग बुलंशहर व लोकल पुलिस ने दोनों दलाल कपिल व राजवीर को मोके पर जाकर तुरंत धरदबोचा और अस्पताल मे आरोपी डॉ निधि शर्मा समेत सभी स्टाफ के फोन कब्जे मे ले लिए व सूचनाकर्ता के द्वारा दलाल को लिंग जांच के लिए दिये रैड मनी जप्त की गयी I छापेमारी टीम ने आरोपी डॉ निधि से नकली ग्राहक के सभी एफ़ फॉर्म दिखाने को बोला तो आरोपी डॉ यह कहकर टालने लगी की वो तो मेरा स्टाफ भर रहा होगा I छापेमारी टीम के द्वारा जब रेकॉर्ड को चेक किया गया तो टीम ने पाया की 05-11-2024 के बाद ना तो कोई एफ़ फॉर्म भरा गया और ना ही अल्ट्रासाउंड रजिस्टर मे कोई एंट्री पायी गयी I और कथित डॉ से अल्ट्रासाउंड रूम की रिकॉर्डिंग मांगी गयी तो आरोपी डॉ ने यह कहकर टाल लिया की केमरे खराब हैं व टीम ने डॉ को अल्ट्रासाउंड मशीन की रिकॉर्डिंग दिखाने को बोला तो डॉ निधि ने इस पर भी बोला कि अल्ट्रासाउंड मशीन तो बहुत दिन से खराब पड़ी हैं व कभी कभी चलती हैं I पीएनडीटी छापेमारी टीम पलवल ने आरोपी डॉ निधि शर्मा व दोनों दलाल राजवीर व कपिल व नकली ग्राहक को पूछताछ करते हुए पूरे मामले की विडियो रिकॉर्डिंग की व अस्पताल से टीम द्वारा 10 एमटीपी कीट बरामद की गयी जिसका की कोई रेकॉर्ड मोजूद नहीं था I इन्ही सबूतो के आधार पर डॉ निधि शर्मा व दोनों दलाल राजवीर व कपिल चम्पा देवी हॉस्पिटल अँड मटेरनिटी सेंटर आवास विकास डीएम रोड बुलंशहर की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर आरोपियों के खिलाफ थाना बुलंशहर मे एफ़आईआर दर्ज कारवाई गयी I

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!