पिकअप व इको वेन की आमने सामने भिड़ंत जिसमें दो की मौत चार लोग घायल
मौके पर पहुंचे आगर सीए सपी मोतीलाल कुशवाह
दो की मौत चार घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला
सुसनेर ,आगर से 5 किलोमीटर दूर इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित राधा स्वामी सत्संग के पास इक्को गाड़ी व सामने से आ रही बोलेरो पिकअप की जोरदार टक्कर होने भारत सिंह उम्र 45 वर्ष व लाल सिंह उम्र 73 वर्ष जाती बंजारा दोनों सगे भाई की मौत हो गई जिसमें घायल नरसिंह पिता कानीराम, सोरम बाई पति महाराज ,दुलेसिंह पिता पीरु ,पंकज पिता विक्रम निवासी बंजारा टापरा का जिला सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल जारी हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार दरबार सिंह ने बताया कि आरोपी पिकअप चालक द्वारा अपनी लापरवाही पूर्वक चलाकर इको कार के टक्कर मारी जिसमें कार में बैठे दो भाइयों की मृत्यु हो गई