भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मालवीय का नगर में हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत
किसान मोर्चा जिला महामंत्री गोविंद माली ने तलवार भेंट कर किया जिला अध्यक्ष मालवीय का स्वागत
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला
सुसनेर नगर में भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बनाने के बाद सुसनेर नगर में प्रथम आपगमन पर सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी मंडी गेट चौराहा सुसनेर पर गोविंद माली किसान मोर्चा जिला महामंत्री के नेतृत्व मे हुआ हुआ भव्य स्वागत जिसमे, गोविंद माली जिला किसान मोर्चा महामंत्री के द्वारा तिलक लगाकर साफा के साथ फूल माला पहना कर तलवार भेंट की गई मांगीलाल सोनी, मनोज कुमार माली पत्रकार, मोहन कनोडिया, नागेश्वर राज पटेल, मानसिंह गुराड़ी, महावीर जैन सालरिया, सुशील लड्ढा, महावीर जैन, कालू सिंह गणेशपुरा, कल्याण सिंह दरबार कड़िया, एलकरमाली ,माखन माली, माधव कुशवाह प्रकाश माली के साथ ही कई लोगों ने स्वागत किया ओर इसी के उपरांत में नगर में भिन्न-भिन्न जगह पर स्वागत किया गया भाजपा कार्यालय पर स्वागत के साथ सभा आयोजित भी की गई जिसमें जिला अध्यक्ष ओम मालवीय ने सभी कार्यकर्ता को अपने स्वरूप बधाई देते हुए कहा कि मैं आप सबका अपना भाई बेटा समझ कर मुझे सेवा का मौका दिया उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं मैं हमेशा जनता की सेवा में हमेशा तट पर रहता रहूंगा