Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता नरसीराम शर्मा)

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* NDRF: ‘आपदा सेवा सदैव सर्वत्र’, विपत्ति में ढाल बनते एनडीआरएफ कर्मियों के साहस को पीएम मोदी ने किया सलाम

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफी) की सराहना की। एनडीआरएफ के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर जारी संदेश में उन्होंने कहा कि इसके बहादुर जवान साहस, समर्पण और निस्वार्थ सेवा भाव के साथ विपत्ति के समय ढाल बनकर सामने आते हैं।

*3* जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन का ट्रायल रन पूरा, 272 km लाइन पर 111 Km की सुरंगें; चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

*4* मोहन भागवत ने कहा कि भारत दुनिया के लाभ के लिए एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। इसकी विशिष्ट विशेषता अद्वितीय सांस्कृतिक एकता है जो विविधता को गले लगाती है। यह वह भूमि है जहां लोग काशी से गंगा जल लाते हैं और उसे रामेश्वरम में चढ़ाते हैं

*5* भारत की ताकत एकता की सच्चाई में निहित’; भागवत बोले- जो अपनी रक्षा नहीं करते उन्हें भगवान भी नहीं बचा सकते। उन्होंने पूछा, हम भारत की संतान हैं। यदि हमारी मातृभूमि लाखों बच्चों के होते हुए भी कमजोर हो जाती है, तो हमारा कर्तव्य क्या है?

*6* जम्मू में रहस्यमयी बीमारी, तालाब के पानी का नमूना टेस्टिंग में फेल; कीटनाशक की पुष्टि; तालाब सील; अब तक 17 मौतें

*7* जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें: केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17 हुई

*8* राहुल गांधी का व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू, गरीबों के लिए न्याय की आवाज उठाएंगे; कहा- मोदी सरकार की गलत नीतियों से गरीब परेशान

*9* ‘राहुल को नहीं पता कि उनके पिता-दादी और परदादा ने संविधान के साथ कैसे छेड़छाड़ की’, जेपी नड्डा ने कसा तंज

*10* महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले, खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे

*11* तेज हवा के चलते चंद मिनटों में ही भयावह हुई महाकुंभ में लगी आग, देखते ही देखते 40 कुटिया खाक

*12* नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी संग शादी की, 2 दिन बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरुआत

*13* शपथ ग्रहण से पहले ट्रम्प से मिले मुकेश अंबानी, पत्नी नीता के साथ दी बधाई; ट्रम्प आज दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे

*14* कई राज्यों में कोहरे का कहर, मैदानी क्षेत्रों में तीन दिन बारिश के आसार; सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

*15* 471 दिन बाद बाद हमास की कैद से रिहा हुईं तीन महिला बंधक, इस्राइली सेना ने कराया मेडिकल चेकअप
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!