मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गोरक्षा प्रमुख के निवास पर पहुंचे
सालिया खेड़ी में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष किया स्वागत
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला
सुसनेर,सोयत कला नगर में- शनिवार को दोपहर विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रेम नारायण विश्वकर्मा सालिया खेड़ी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा के निज निवास पहुंचे जहां उन्होंने सोहन विश्वकर्मा से गोवंश की जानकारी प्राप्त की एवं सामाजिक चर्चा की साथ ही सालिया खेड़ी में संचालित कामधेनु लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित श्री राम गो सवर्धन के बारे में भी चर्चा की वही अगिंरा धूप बत्ती के बारे में चर्चा की वही उनके साथ उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सकलेचा सोसायटी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कांवल भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कालू सिह सिसोदिया कंठालिया का खेड़ा पंचायत के सरपंच बाबूलाल दांगी एवं समाजजन उपस्थित रहे वही विश्वकर्मा के निवास पर उनका स्वागत शिव नारायण सुभाष विश्वकर्मा चंद्रशेखर विश्वकर्मा जिला सहमंत्री विहिप गणेश सोनी योगेश विश्वकर्मा आदि ने उनका शाल श्रीफल से स्वागत किया स्वागत के साथ ही योगेश विश्वकर्मा ने गोबर से निर्मित अंगिरा धूप बत्ती विश्वकर्मा को भेंट की