सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
अखिल भारत वर्षीय श्रीगुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी का शुक्रवार को जयपुर में
एकदिवसीय प्रवास रहा। जोशी यहाँ सामाजिक और राजनैतिक प्रबुद्धजनों से मुलाकात के लिए जयपुर पहुंचे यहाँ पर उनका विप्र समाज के अनेक युवाओं व प्रबुद्धजनों सहित एडवोकेट राहुल गौतम व उनकी टीम ने जोशी का भव्य स्वागत किया।तथा जोशी से सकारात्मक वार्ता की। जोशी ने युवाओं को राष्ट्र के विकास की नींव बताते हुए राष्ट्रहित में चिंतन करते हुए कार्य करने का आह्वान किया। राजधानी में जोशी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणलाल पंचारिया, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवाड़ी, सीनियर आईएएस भागीरथ शर्मा, उद्योगपति एसएन उपाध्याय,समाजसेवी राधेश्याम शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार कमल नागौरी से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर विस्तृत से चर्चा की जयपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मोती डूंगरी पहुंचकर गणेश जी के दर्शन, पूजन भी किए। इस दौरे में गोपाल जोशी,जयकिशन पंचारिया व गोविंद जोशी उनके साथ रहें।एक दिवसीय प्रवास के बाद जोशी यहाँ हवाई मार्ग से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।































Leave a Reply