सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- ब्युरो चीफ
आगामी 26 जनवरी को श्रीडूंगरगढ़ से रूणिचा में बाबा के धोक लगाने चांदी की ध्वजा लेकर श्रद्धालु रवाना होंगे। बिना विश्राम के डाक ध्वजा के रूप में लगातार दौड़ते हुए बाबा के जयकारों के साथ रामदेवरा पहुंचकर बाबा के दर्शन कर यात्रा पूर्ण होगी। तीसरी बार आयोजित ये डाक ध्वजा यात्रा
बाबा रामदेव जी मन्दिर धोलिया रोड कालू बास से निकलेगी। वह ध्वजा यात्रियों द्वारा चांदी की ध्वजा बाबा को चढाई जाएगी। बाबा रामदेव जी डाक ध्वजा यात्रा 26 जनवरी को सुबह 9:15 बजे गाजे -बाजे से चांदी की ध्वजा लेकर रवाना होगी। इस यात्रा में शामिल होने के पंजीकरण शुल्क 500 रुपये रखा गया है। पंजीकरण लिए बाबा के भक्त नारायण सुनार 99507 91913 व दुर्गापान भण्डार अमित पारीक 9529097200 के नबंरो पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते है। संघ के सदस्यों में भी यात्रा को लेकर खासा उत्साह है।