सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(मीडिया प्रभारी )
गौशाला के भामाशाह हनुमानराम धारणिया सांवतसर के लाडले पोते एवं परम गौभक्त राजेंद्र कुमार धारणिया के सुपुत्र अरविंद धारणिया के जन्मोत्सव पर गुड़ का पावन भोग गौ माताओं को लगाकर गौसेवा कर जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने अरविंद को जन्मोत्सव की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना करते हुए गौशाला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एवं गौसेवा का जन्म दिवस मनाने पर धारणिया परिवार का आभार व्यक्त किया।