जिला मुरादाबाद
संवाददाता शमसुद्दीन अली
आज हर महीने लगने वाले किसान दिवस का बहिष्कार किया गया

किसान दिवस में अधिकारियों के ना आने पर किसान नाराज होकर कलेक्ट्रेट सभागार से बाहर निकल गए फिर किसानों को मनाने के लिए एडीएम ग्रामीण .जिला कृषि अधिकारी .एवं गन्ना जिलाधिकारी आये लेकिन किसानों ने किसान दिवस में जाने से साफ इनकार कर दिया और सभागार के बाहर धरने पर बैठ गए मौके पर डीएम साहब ने आकर आश्वासन दिया कि अगले किसान दिवस में जो अधिकारी नहीं आएगा उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी डीएम साहब के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म कर किसान घर लौटे
अब अगले किसान दिवस का इंतजार रहेगा किसान को
रोहित देवल जिला अध्यक्ष जाट सभा
जय जवान जय किसान 🙏


















Leave a Reply