सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर
जनपद नोखा बीकानेर
जन अधिकार सेना के कार्यालय का उद्घाटन
झोटवाड़ा। जयपुर जन अधिकार सेना हिंदुत्ववादी सामाजिक संगठन राजस्थान का प्रदेश कार्यालय झोटवाड़ा जयपुर में आज निवारू रोड़ पर खोला गया।
इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पर्यावरणविद डॉ. नरेन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदिति सिंह रही, विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवान लॉ इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार जाखड़, संगठन के सीकर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, सीकर जिला महासचिव उम्मेद सिंह, संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी शौर्य प्रताप सिंह चौधरी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उदिति सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काट कर विधिवत रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से महिलाओं को साड़ियां व जुराब वितरित की गई। बच्चों को स्वेटर व जैकेट वितरित किए गए। गण मान्य लोगों को वार्षिक कैलेंडर वितरित किए गए और गाड़िया लोहार जाति को घरेलू सामान वितरित किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राज विश्वकर्मा, राजस्थान के सीनियर सलाहकार और दिल्ली प्रदेश प्रभारी सूबेदार दया सिंह, प्रदेश महासचिव बीरबल सिंह भामू, प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने प्रदेश वासियों को कार्यालय के उद्घाटन और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।