Advertisement

डुमरी गंगाधर महतो ने पीसीसी रोड,पुलिया व गार्डवाल निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता का लगाया आरोप

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

गंगाधर महतो ने पीसीसी रोड,पुलिया व गार्डवाल निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता का लगाया आरोप

 

डुमरी:हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो ने गुरुवार को उपायुक्त को पत्र देकर इसरी-बाजार रेलवे गेट से बरमसिया तक हो रहे
पथ निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता बरतने से लोगों में व्याप्त आक्रोश से अवगत कराया है।पत्र में लिखा है कि पीसीसी रोड,पुलिया व गार्डवाल के हो रहे निर्माण कार्य मे ठीकेदार द्वारा घोर अनियमितता एवं मनमानी
बरती जा रही है,प्राकलन के अनुसार पीसीसी पथ का निर्माण 6 से 8 इंच मोटाई की जगह 3 इंच ढलाई एवं ख़राब सीमेंट से कराया जा रहा है।पीसीसी गार्डवाल एवं पुलिया भी प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है।कार्य में पानी नहीं डाला जा रहा है जिससे
निर्माण कैसे टिकाऊ होगा,इस विषय पर ठीकेदार के आदमी से बात करने पर धमकी देता है की इस रोड को हम जैसे चाहेंगे वैसे बनाएंगे तुमको जहा जाना है जाओ।ज्यादा बोलेगे तो केस कर देंगे की सरकारी कार्य मे बाधा डाल रहा था।लिखा है कि अनियमितता से संबंधित ग्रमीणों ने महोदय के कार्यालय में पूर्व में भी आवदेन दिया था।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!