Advertisement

-गिरिडीह जर्जर मतदान केंद्र के स्थानांतरण को ले हुआ बैठक

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-गिरिडीह

जर्जर मतदान केंद्र के स्थानांतरण को ले हुआ बैठक

 

डुमरी:लोकसभा आम चुनाव 2024 को ले 33-डुमरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जर्जर हो चूके मतदान केन्द्रों को नजदिकी सरकारी भवन में स्थानान्तरित करने हेतु अंचल अधिकारी डुमरी से प्राप्त प्रस्ताव पर अनुमोदन प्राप्त करने हेतु गुरूवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों/प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी शहजाद परवेज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।अनुमंडल कार्यालय सभागार में आहुत बैठक में
भाजपा,झामुमो,कांग्रेस,आजसू पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।साथ ही
बीडीओ अन्वेषा ओना सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी शशिभूषण वर्मा भी उपस्थित रहे।बैठक में 33-डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 04 मतदान केन्द्र क्रमशः मतदान केन्द्र संख्या 57,102,103 एवं 161 को इनसे लगभग 200-250 मीटर नजदीक के सरकारी विद्यालय में स्थानान्तरित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल आजसू नेता छक्कन महतो,
शंभूनाथ महतो झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो,राजकुमार पांडे कांग्रेस नेता महेश भगत,नागेश्वर मंडल,गंगाधर महतो,करीम बख्श,गुड्डु मलिक आदि उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!