दिनांक-07/03/2024,
सत्यार्थ न्यूज़, रिपोर्टर- विकास कुमार, गढ़मुक्तेश्वर डिस्ट्रिक्ट हापुड़ l
शिवरात्रि की व्यवस्था को लेकर नाका कुआं मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन।।।
आज नाका कुआं मंदिर परिसर , में एक बैठक का आयोजन मंदिर के मुख्य महंत बारह गिरी महाराज जी की संयोजन में आठ मार्च को होने वाली शिवरात्रि की व्यवस्था को लेकर की गई जिसमें जानकारी देते हुए नक्का कुआं मंदिर के मुख्य महंत बारह गिरी जी ने बताया कि श्रद्धालुओं की व्यवस्था देखरेख के लिए विश्व हिंदू राष्ट्र सेना द्वारा समाज सेवियों के साथ मिलकर व्यवस्था की देख रेख की जायेगी जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े विश्व हिंदू राष्ट्र सेवा के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी चौधरी ने कहा की भगवान शिव जी की सेवा की जिम्मेदारी की व्यवस्था मंदिर नक्का कुआं के मुख्य महंत श्री बारह गिरी द्वारा समाज सेवियो के साथ में दिए जाने पर पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं की सेवा एवं व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी इस बैठक में मंगलगिरी गजेंद्र गिरी समाज सेवी पंकज लोधी व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी लोकश गर्ग मदन सैनी वेद प्रकाश यादव चंदन भारद्वाज खिल्लो शर्मा शोभित गर्ग जय किशन यादव संजय शर्मा प्रदीप रावत जय सिंह राणा संजय यादव विकास राजपूत सौरभ कश्यप विक्की राज मनजीत विश्व हिंदू राष्ट्र सेना जिला अध्यक्ष संजय टीटोरिया।।।।















Leave a Reply