Advertisement

कुनिहार-शिव तांडव गुफा कुनिहार में आयोजित हो रही महाशिवपुराण कथा को दिया गया आज विधिवत विराम l

http://satyarath.com/

शिव तांडव गुफा कुनिहार में आयोजित हो रही महाशिवपुराण कथा को दिया गया आज विधिवत विराम l

कुनिहार से पवन कुमार की रिपोर्ट

शिव तांडव गुफा में आयोजित हो रही महाशिवपुराण कथा को आज शिव तांडव गुफा विकास समिति, शंभू परिवार के समस्त सदस्यों एवं अन्य सभी भक्तजनों द्वारा यज्ञ में पूर्णआहुतिके बाद इस कथा को विधिवत विराम दिया गया l कथा के आज अंतिम ग्यारवे दिन कथावाचक आचार्य हेमंत भारती ने अपने मुखारविंद से कथा का रसास्वादन कराते हुए सभी भक्त जनों को शिव की महिमा एवं महाशिवपुराण कथा के श्रवण और पठन की फलाश्रुति के बारे में बताया l उन्होंने अपने कथा प्रसंग में बताया जो व्यक्ति इस कथा को श्रद्धा एवं भक्तिभाव से नित्य श्रवण और पठन करता है, उसकी मनवांछित कामना की पूर्ति होती है l उसके समूल पापों का नाश हो जाता है l साथ ही उन्होंने शिव तांडव गुफा कुनिहार में विद्यमान स्वयंभू प्राकृतिक शिवलिंग की मैहतता एवं दिव्यता पर विशेष प्रकाश डाला l कथा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव तांडव गुफा विकास समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर ने बताया कि कल 8 मार्च शुक्रवार को शिव तांडव गुफा में हर वर्ष की भांति महाशिवरात्रि का पर्व भी बहुत ही हर्षोल्लासऔर उमंग के साथ मनाया जाएगा l छः मास के बालक रूद्रम ने भी अपनी तरफ से इस ज्ञान यज्ञ में आहुति देकर पुण्य मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित की l उन्होंने इस महाशिवरात्रि त्योहार को सफल बनाने के लिए सभी भक्तजनों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया l शनिवार 9 मार्च को सभी भक्त जनों के लिए गुफा प्रांगण में विशाल भंडारे की व्यवस्था भी की गई है l हेमंत तनवर चीफ इंजीनियर( मुख्य अभियंता) जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश ने विशेष रूप कथा के आज अंतिम दिवस पर अपनी सहभागिता सूनिश्चित की और उन्होंने इस अवसर पर शिव तांडव गुफा कुनिहार के लिए पीने के पानी की सुचारू सुव्यवस्था के लिए दस हजार लीटर का टैंक अपनी ऐछिक निधि से निर्माण करने का संकल्प आज यहां पर व्यक्त किया l शिव तांडव गुफा विकास समिति एवं शंभू परिवार सदस्यों ने उनके इस पुनीत संकल्पित कार्य के लिए आभार प्रकट किया l रामरतन तनवर, गुमान सिंह कंवर,हरि सिंह पाल, मनु भारद्वाज, लायक राम शर्मा के साथ-साथ कुनिहार एवं उसके आसपास के गांव के सैकड़ो भक्तजनो ने इस कथा में प्रतिदिन सम्मिलित होकर के अपनी पुण्य सहभागिता सुनिश्चित की l

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!