बिजली उपकरण चोरी गैंग से चोरी सामान खरीदने वाले दो कबाड़ी चढे क्राइम ब्रांच पलवल के हत्थे, लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर।
पहले गिरफ्तार किए गए चोरी गैंग के 6 आरोपियों से एक पिकअप, तार काटने के औजार उपकरण, करीब 100 किलो एल्यूमीनियम तार, करीब 100 किलो आयरन प्लेट तथा ₹16700 बरामद, भेेजे जेल।
पलवल-12 जनवरी
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिले में लगातार हो रही बिजली तार व उपकरण चोरी की घटनाओं पर एसपी महोदय श्री चंद्र मोहन, आई0पी0एस0 द्वारा अंकुश लगाने के निर्देशों अंतर्गत उनकी टीम ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के आधा दर्जन आरोपियों गांव कलवाका, पलवल निवासी गुलफाम व गुलशेर, गांव सलायी जिला हापुड़ निवासी शाकिब व समीर तथा गांव पिंगोर, पलवल निवासी आशु व संजय को गिरफ्तार किया था। गहन पूछताछ में आरोपियों ने थाना सदर, गदपुरी, हथीन, बहीन के थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना बतलाया। टीम द्वारा थाना गदपुरी में दर्ज अभियोग संख्या 1/2025 में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बिजली विभाग के जेई देवीचरण ने गदपुरी थाना में बीती 26 दिसंबर 2024 की रात को दुधौला रोड से 700 एमटीआर कंडक्टर को कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी कर विभाग को 48,989 रुपये का नुकसान होने बारे मामला दर्ज कराया था। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर जांच इकाई द्वारा आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी पिकअप एवं बिजली उपकरण काटने वाले औजार,करीब 100 किलो एल्यूमीनियम तार, करीब 100 किलो आयरन प्लेट तथा ₹16700 बरामद किये गये है। सभी 6 आरोपियों को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच पलवल ने आगे बताया कि मामले में विवेचना के आधार पर उपरोक्त चोर गैंग से चोरी किए हुए बिजली उपकरण खरीदने वाले दो कबाड़ी आरोपियों को जांच इकाई द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान शेखपुरा मोहल्ला पलवल निवासी राशिद एवं रायपुरी नूह हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पलवल निवासी दिलशाद के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिनसे चोरी किए हुए सामान की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की पूरी संभावना है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।