गौरेला नगर पालिका परिषद पार्षद पद के लिए युवा नेता विक्की वासुदेव ने किया आवेदन,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही मे भी इन दिनों निकाय चुनाव का माहौल गर्म है, नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी जगह पार्षद पद एवं अध्यक्ष पद लिए आवेदन कांग्रेस पार्टी के तरफ से मंगाया जा रहा है, इसी कड़ी मे जीपीएम जिले युवा चर्चित नेता विक्की वासुदेव ने भी अपने समर्थको के द्वारा पार्षद पद के लिए आवेदन किया ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष रखा गया। आगामी चुनाव मे विक्की वासुदेव ने पार्टी की जीत का पूरा आश्वासन दिया गया। साथ मे सभी वार्डो मे पार्षद पद की जीत के लिए विश्वास को प्रस्तुत किया । बताते चले की विक्की वासुदेव जो जीपीएम जिले के युवा और सबसे सक्रिय कांग्रेसी नेता है…
NSUI के लिए विक्की वासुदेव के द्वारा लगातार छात्रों के हितो मे काम किया जा रहा है जिसकी चर्चा पुरे जिले मे रहती है। बताते चले की विक्की वासुदेव नवागांव पेंड्रा कोंग्रेसी वासुदेव परिवार से आते है उन्होंने! भारत ज़ोड़ो यात्रा मे भी राहुल गाँधी जी के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। वर्तमान मे विक्की वासुदेव जिला जीपीएम के NSUI के जिला उपाध्यक्ष के कार्यभार पर है पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष nsui के पद पर थे।