Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया इंडोर जिम का उद्घाटन

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

 राज्य हरियाणा

दिनाँक 12/01/2025

सीएम ने वर्चुअल माध्यम से पंचकूला प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के 250 इंडोर जिम का उद्घाटन किया

भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने इंडोर जिम का उद्घाटन किया

हरियाणा महेन्द्रगढ़  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। #सीएम ने वर्चुअल माध्यम से पंचकूला से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के 250 इंडोर जिम का उद्घाटन किया। वहीं स्थानीय स्तर पर जिला #महेंद्रगढ़ के गांव गांवड़ी जाट में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने इंडोर जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव भी मौजूद थे।

उद्घाटन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान #खेल के क्षेत्र में दी गई सुविधाओं की बदौलत हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल करके प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहें है। यह सब केंद्र व राज्य सरकार की खेल नीति की बदौलत संभव हुआ है।

उन्होंने बताया कि यह जिम 600 स्क्वायर फीट में 11 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है।

सांसद ने कहा कि बदलते परिवेश में खेलों के क्षेत्रों में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराना जरूरी है। सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाएं बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि हर गांव में इस प्रकार की सुविधाएं हो।

इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार हर क्षेत्र में लगातार विकास करवा रही है। सरकार ने लाखों युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी दी है। हरियाणा के युवा अब अपनी काबिलियत के दम पर नौकरी हासिल कर रहे हैं।

इस अवसर पर सुबेसिंह मेजर ने मुख्य अतिथि का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम, बीडीपीओ नवदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह छिल्लर पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति निजामपुर, जेई पंचायती राज मानवेंद्र निजामपुर, गांव के सरपंच सुरेन्द्र के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!