Parul Rathaur
12 jan 2025
Haridwar
बदलाव हेतु लगातार “आप” से जुड़ रही है जनता- सैनी
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजी0 संजय सैनी ने वॉर्ड नंबर -42 वाल्मीकी बस्ती में कार्यालय का उदघाटन किया और इसके बाद इस वार्ड की पार्षद प्रत्याशी बहन प्रिती के साथ डोर- टू -डोर प्रचार भी किया और जनता से आशीर्वाद माँग अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील करी। इस वार्ड में पार्टी ने मोहल्ला रिपेयर केम्प के माध्यम से कार्य करवाये हुए है। इस वार्ड की जनता विगत कई वर्षों से पीने के पानी की लाइन में सीवर के पानी आने की समस्या अर्थात् सीवर का पानी पीने की समस्या से परेशान हैं
और वार्ड के निवर्तमान पार्षद, विधायक और सभी को लिखाने बताने के बाद भी इस समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। मैंने जनता को आश्वासन दिया कि हमारी पार्टी का पार्षद और मेयर बनने के बाद इस समस्या का सर्वप्रथम निराकरण किया जाएगा। जनता लगातार बदलाव हेतु आम आदमी पार्टी से जुड रही है।
इस अवसर पर पार्टी के महासचिव संगठन अमरीश गिरिजी उपाध्यक्ष सचिन बेदी, राकेश लोहाट जी सागर तेश्वर ,सुरेन्द्र बिरला, रोहन बिल्ला डॉक्टर मेहरबान शिशुपाल नेगी नरेश कुमारआदि उपस्थित रहे।