— शराब के लिये पैसे नही देने पर धारदार हथियार से हमला करनें के आरोपी को किया गिरफ्तार,
दौसा जिले के बालाहेडी थाना अंतर्गत कुछ दिनो पूर्व थाना क्षेत्र के ही रामसिंह मीना से आरोपी महेश कुमार पुत्र रामप्रसाद मीना निवासी ग्वारकी थाना बालाहेडी ने शराब पीने के लिये पैसे मांगे तो मना करने पर उक्त शराबी ने धारदार गंडासी से उस पर हमला कर उसे गंभीर चोट पहुंचाई जिस पर परिवादी द्वारा दर्ज कराये गये मामले को लेकर थाना बालाहेडी पुलिस की टीम ने उक्त नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।।उक्त गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र का पहले से ही हिस्ट्रीशीटर है जिस पर पूर्व में भी अनेक मामले दर्ज है।।।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल