राम मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर भक्तों द्वारा निकाली गई विशाल रैली
ये दिन और ये पल
प्रभु राम जाने या मैं जानू
अयोध्या श्री राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर
विशेष संवाददाता नवल किशोर शर्मा
पीलीभीत के जोगराजपुर एवं पूरे क्षेत्र में बड़े धूमधाम से निकल गई
सभी प्रभु श्री रामचंद्र जी की विशाल रैली
सभी क्षेत्र के सनातनियों ने मिलकर रैली का क्या स्वागत
जिसमें शामिल हुए सभी भक्तगण
श्री शिव कुमार श्रीवास्तव,
जिला संघ संचालक पीलीभीत,
दुष्यंत जी जिला प्रचारक पीलीभीत,
प्रिंस गौड जी विभाग संगठन मंत्री,
हरिओम जी खंड संघ संचालक,
कपिल जी प्रचारक,
सुभाष जी संघ खंड कार्यवाहक,
गौरव जी मंडल कार्यवाहक,
विकास जी ,धीरेंद्र जी, बृजेश जी, हर्षित जी, मनीष जी, आदि सभी भक्त विशाल रैली में सम्मिलित हुए
जय श्री राम