•मुख्य डाक घर का वित्त राज्य मंत्री ने किया लोकार्पण•
महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित ऑफिसर्स हॉस्टल के बगल में नव निर्मित मुख्य डाक घर के नए भवन का लोकार्पण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं जिले के सांसद श्री पंकज चौधरी ने किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि महराजगंज के प्रधान डाक घर के नए भवन का लोकार्पण होने के बाद एक ही छत के नीचे डाक विभाग की सभी सेवाएं आम जनमानस को उपलब्ध हो सकेंगी।लोकार्पण समारोह के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को पासबुक वितरण किया।उन्होंने कहा कि प्रधान डाक घर के शुरू हो जाने लोगों को बड़ी आसानी होगी।रेलवे आरक्षण का कार्य एवं पासपोर्ट यहीं से बनने शुरू होंगे।
रिपोर्टर – सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541
















Leave a Reply