सत्यार्थ न्यूज़ जितेंद्र को यादव
जिला अलवर
अलवर शहर में तीन जगह स्ट्रीट फूड की लाइन होगी
अलवर शहर में तीन जगह स्ट्रीट फूड की लाइन होगी अलवर प्रशासन ने बस स्टैंड एवं रेलवे जंक्शन और कंपनी बाग के पास जगह देखी
अलवर शहर में स्ट्रीट फूड की दुकाने मनचाहे जहां पर भी नही लगा सकेंगे अब इसके लिए बस स्टैंड रेलवे जंक्शन कंपनी बाग सहित कुछ जगह को चिन्हित किया जा सकता है जिसके लिए शुक्रवार सुबह यूआईटी सचिव स्नेहल नाना नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र नरूका सहित PWD के अधिकारी मौका देखने पहुंचे उसके बाद बताया कि आगामी 10 दिनों में यह नई व्यवस्था शुरू हो सकती है अभी यही निर्देश मिले हैं की हाइजे निंग , क्लीन वह हेल्दी फूड क्षेत्र विकसित करने हैं
यूआईटी सचिव स्नेहल नाना ने बताया कि मुख्य मार्गो को जाम मुक्त करने और शुद्ध आहार के लिए फ्रूड स्ट्रीट लाइन बनाई जाएगी जिसके लिए अलवर में जगह चिन्हित की जा रही है सबसे पहले यह निर्देश मिले हैं कि अभी तीन लोकेशन चयनित करने में लगे हैं गाइडलाइन के अनुसार बस स्टैंड रेलवे जंक्शन व बाजार में फ्रूड स्ट्रीट बनानी है जिसे ध्यान में रखते हुए तीन जगह चिन्हित की है कंपनी बाग की आगे की जगह भी चिन्हित की है पार्किंग मैनेजमेंट पर भी फोकस है नेहरू गार्डन के सामने की जगह भी देखी गई है सरकार के निर्देश हैं जल्द से जल्द नई व्यवस्था की जाए उसके अनुसार काम कर रहे हैं कोशिश है कि आगामी 10 दिनों में स्ट्रीट फूड की जगह तय हो जाएगी जिससे आमजन को आसानी होगी मन चाहे जगह जाम नहीं लगेगा तो सबको सहूलियत होगी