रिपोर्टर शिवकुमार वर्मा सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
प्रेमी ने प्रेमिका के परिवार वालों से तंग आकर की आत्महत्या।
मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के और एत्मादपुर का है जहां पर सुधीर साहू पुत्र मायाराम साहू निवासी ग्राम कोर एत्मादपुर थाना बदोसराय का निवासी है सुधीर साहू ने गांव के बाहर लगे बाग में जाकर पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुधीर कुमार साहू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक सुसाइड नोट शेयर किया। जिसमें लिखा हमारी अधूरी कहानी, उसने घटनास्थल पर भी दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर डाला था। उसने लिखा था कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से 6 माह पहले उसने प्रेम विवाह किया था साथ में कोर्ट मैरिज भी कराया था। जिसकी भनक लड़की पक्ष के परिवार जनों को जानकारी हुई और उन्होंने अपनी लड़की पर शक्ति करने का प्रयास किया जिससे कि सुधीर और लड़की की बात जीत होना बंद हो गई जिससे हताश होकर सुधीर कुमार साहू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के फोटो सहित सबूत शेयर किया और उसके बाद आत्महत्या कर ली संबंधित थाना बदोसराय के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया है कि शव को पेड़ से उतरवा कर पंचनामा पोस्मार्टम के लिएभेजा गय।