पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 07/01/2025
100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा प्राइवेट प्रैक्टिशनर के साथ लघु सचिवालय में बैठक करके अभियान की समीक्षा की।
हरियाणा महेन्द्रगढ़ सरकार के निर्देश पर टीबी उन्मूलन को लेकर जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। जिला महेंद्रगढ़ में टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग और उपचार के लिए 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा प्राइवेट प्रैक्टिशनर के साथ लघु सचिवालय में बैठक करके अभियान की समीक्षा की।
इस मौके पर एडीसी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 के अंत तक टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2030 के लक्ष्य से पांच साल पहले इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सबको एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी होगी। फिलहाल जिला में 1171 टीबी के मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यह कार्य आसान नहीं है लेकिन हम सब टीम भावना के साथ कार्य करेंगे तो इस लक्ष्य को पूरा करने में सफल होंगे।
उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्राइवेट प्रैक्टिशनर से आह्वान किया कि वे टीबी के पॉजिटिव मरीजों का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण जरूर कराएं। सरकार निजी अस्पतालों को 500 रुपए प्रत्येक पंजीकरण पर देती है। इसके अलावा इलाज पूरा करने पर भी 500 रुपए उसी निजी अस्पताल को दिए जाते हैं।
एडीसी ने बताया कि निकट भविष्य में जल्द ही जिला के सभी केमिस्ट और लैबोरेट्री संचालकों की बैठक ली जाएगी। इसके अलावा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी जल्द ही आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग और इलाज के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीबी युक्त मरीजों को सरकार की योजना के तहत सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच व दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों को सरकार इलाज चलने तक प्रतिमाह 1000 रुपए भी प्रोत्साहन राशि के रुप में देती है।
इस बैठक में सीएमओ डॉ धर्मेंद्र सांगवान, विश्व स्वास्थ्य संगठन की कंसलटेंट कृतिका बंसल, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन टीबी डॉ नवीन यादव, डॉ आकाश कुमार के अलावा अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे।
ये हैं टीबी के लक्षण
नारनौल। एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि टीबी के शुरुआती लक्षण खांसी है। दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आना, बार-बार पसीना आना, थकावट होना, वजन घटना, सांस लेने में परेशानी आना, बुखार आना टीबी के मुख्य लक्षणों में शामिल है। ऐसे में नागरिक अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराएं।