पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनांक 07/01/2025
जिले में हर रोज लगता है समाधान शिविर
समाधान शिविर में रखी 12 नागरिको ने शिकायत
हरियाणा महेन्द्रगढ़ अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देश पर हर कार्य दिवस पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन का समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है। ऐसे में अधिकारी इसी तरह लगातार सकारात्मक ढंग से नागरिकों की समस्याओं का निवारण करते रहें। एडीसी आज लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। आज लगे समाधान शिविर में कुल 12 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आमजन को अपनी शिकायतें रखने का यह उचित प्लेटफॉर्म मिला है। यहां पर आने वाली हर शिकायत का तुरंत निवारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करना ही जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार का लक्ष्य है। हर रोज मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी निगरानी की जा रही है। जो भी समस्याएं इस प्लेटफार्म पर आ रही है उनको समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है ताकि एक-एक शिकायत का हिसाब रहे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी इसी प्रतिबद्धता के साथ आमजन की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनते रहें।
आज लगे समाधान शिविर में अधिकतर शिकायतें परिवार पहचान पत्र से संबंधित थी। इसके अलावा लेबर विभाग, बिजली-पानी, पंचायत तथा नगर परिषद से संबंधित विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई।