आलोक गौड़
गोरखपुर
जनपद – गोरखपुर
स्थान – ग्राम माधोपुर श्री राम जानकी मंदिर ।
पाली ब्लाक के ग्राम माधोपुर में श्री राम जानकी मंदिर में शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा हुआ।
पाली ब्लाक के ग्राम माधोपुर में श्री राम जानकी मंदिर में शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा का वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन हुआ। भक्तो ने भव्य कलश यात्रा निकाली ।भक्तों की काफी लम्बी यात्रा देखने को मिली । भक्त हर हर महादेव के नारे लगाते हुए दिखे।कलस यात्रा देवस्थल शिव मंदिर, पाली ,, बरईपार , तेतरिया, अखुआपार व डोहरिया होते हुए प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर पहुंची। शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विद्वान ब्राह्मणो द्वारा मंत्रोचारण कर सम्पन्न कराया गया । कलस यात्रा में नागेन्द्र सिंह, दवेंद्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह, शैलेंद्र गुप्ता एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहें