संवाददाता- अंशु श्रीवास्तव
सपा की मासिक बैठक में मतदाता पुनरिक्षण पर जोर आगामी पीडीए कार्यक्रम की तैयारी, बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्षों से जुड़े रहे नेता – महेन्द्रनाथ यादव
जनपद- बस्ती
राज्य – उत्तर प्रदेश
7 जनवरी 2025
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को चलाये जाने पर चर्चा हुई। आगामी पीडीए कार्यक्रम को लेकर जनता के बीच जाकर उन्हे जोड़ने पर बल दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने कहा की 2027 को लेकर पार्टी के सभी नेता बूथ एवं सेक्टर अध्यक्षों के सम्पर्क में बने रहे। जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी के जीत के इतिहास को दोहराया जा सके।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे निरन्तर जनता के बीच बने रहें और उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करें। कहा कि समाजवादी पार्टी के नीति, कार्यक्रमों को जनता से जोड़ने के साथ ही दवाई, पढाई, विकास के मोर्चो पर अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर संघर्ष को जारी रखने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती में जुट जाय।
सपा की मासिक बैठक में विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वरिष्ठ नेता चन्द्र भूषण मिश्र, विधानसभाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, राजाराम यादव, जावेद पिण्डारी, मो. स्वालेह, समीर चौधरी, मोहम्मद सलीम, जमील अहमद आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने पार्टी की मजबूती के साथ ही समाजवादी विचारधारा से जन मानस को जोड़ने का आवाहन किया।
बैठक में हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, गीता भारती, गुलाब सोनकर, राम सिंह यादव, रिन्टू यादव, वीरेन्द्र चौधरी, राजेश पाण्डेय, राहुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र यादव, रोहितेश्वर नीलू, रनबहादुर यादव, हवनोद यादव, यूनूस आलम, नीलू सिंह, राजेश पटेल, चन्द्रिका यादव, हरीश गौतम, रामचन्दर यादव, तनवीर अहमद, अरविन्द सोनकर, आर.डी. गोस्वामी, तूफानी यादव, राम शब्द यादव, घनश्याम यादव, सुरेश सोनकर, कल्लू मोदनवाल, जैराज यादव, विजय यादव, राजदेव प्रसाद, श्याम सुन्दर, अजय यादव, रहमान सिद्दीकी, अखिलेश यादव, रजवंत यादव, दयाशंकर मिश्र, शंकर यादव, रजनीश यादव, राजू सिंह, जयराज यादव, जोखूलाल,राजेन्द्र प्रसाद, गौरीशंकर, रामशंकर निराला के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।