कानपुर ब्रेकिंग न्यूज
नितीश श्रीवास्तव
सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर,,
गाय काटने को लिये जा रहे बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
कानपुर आज सुबह लगभग साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ कसाई गाय को काटने के इरादे से मंगलपुर ग्राम रामा निहालपुर के पास थाना क्षेत्र ग्वालटोली में जंगल की ओर लेकर जा रहे। इस सूचना पर थाना प्रभारी ग्वालटोली एवं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज मय फोर्स घटनास्थल की ओर पहुंचे। यहां पर बदमाशों ने पुलिस को देखते ही तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। वहीं, दूसरा बदमाश मौके से पकड़ा गया है। दोनों बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा व खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही जिस गाय को काटने वाले थे वह गाय भी बंधी हुई जमीन पर पड़ी हुई मिली है। गाय के के पास से दो चापड़ एक छूरी तथा एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है। फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी है, डीसीपी सेंट्रल राम सेवक गौतम, एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। घायल बदमाश को उपचार के लिये उर्सला अस्पताल भेजा गया है। डीसीपी सेंट्रल श्री गौतम ने बताया कि अभियुक्तों में मोहम्मद अशफाक उर्फ जूली उर्फ इमरान निवासी चिस्ती नगर थाना चकेरी और अजहर उर्फ अजहरुद्दीन निवासी कासिम नगर शामिल हैं।