ब्यूरोचीफ मुकेश पाराशर (जिला- भीलवाड़ा)
शाकंभरी जयंती के उपलक्ष में 7 वा रक्तदान शिविर सम्पन्न
शाहपुरा- मां शाकंभरी जयंती के उपलक्ष मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शाकंभरी नवयुवक मंडल धानेश्वर ( खारोल समाज)द्वारा रविवार को 7 वा रक्तदान शिविर का आयोजन शाकंभरी मंदिर प्रांगण धानेश्वर में आयोजित हुआ। इससे पूर्व शनिवार को सोजीराम माली एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता खारोल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम जी खारोल, मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल जी खारोल,राष्ट्रीय महामंत्री सूरजकरण जी खारोल,प्रधान देवीचंद खारोल,सगंठन मंत्री बजरंग जी खारोल,न्याय समिति अध्यक्ष कालू जी खारोल, उपाध्यक्ष लाला जी खारोल लक्ष्मण जी खारोल व समाज के वरिष्ठजन
आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ नारायण धाम से
मां शाकंभरी बेवान को व कलश यात्रा को तिलक लगाकर पूजा अर्चना करके रवाना किया कलश यात्रा का समापन मां शाकंभरी मंदिर प्रांगण हुआ सभी महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कुल 61 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
मां शाकंभरी नवयुवक मंडल धानेश्वर ( खारोल समाज) के सदस्य सुरेन्द्र खारोल, शंकर खारोल घनश्याम खारोल,ओमप्रकाश खारोल, श्रीकिशन खारोल,बजरंग खारोल,गजराज खारोल, दिलीप खारोल, खुशीराम खारोल,रामस्वरूप खारोल, दलाराम खारोल , सावर लाल खारोल द्वारा सभी समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।