प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल
-राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने युवा राज्य महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत-
-हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे भारत देश के युवा : खेल मंत्री गौरव गौतम-
-रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का समापन-
पलवल-05 जनवरी
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डïयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि 2047 का भारत युवाओं के कंधों पर चलने वाला विकसित भारत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वïान किया कि वे 2047 तक भारत देश को विकसित बनाने में जी जान लगा दें और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने आप को उसी प्रकार ढ़ालने का कार्य करें।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल रविवार को पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विजेता प्रतिभागाभियों को पुरस्कार वितरण करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतिभागी युवाओं को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 भारत का हो और भारत एक विकसित देश बने है। उन्होंने कहा कि भारत देश को 2047 तक विकसित बनाने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारत देश ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश के एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति के अंदर समायोजित किया जाएगा जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठïभुूमि नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं की मल्टी डायमेंशनल प्रतिभा को विकसित करने का काम देश व प्रदेश की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि स्किल डवलेपमेंट विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय था जो हरियाणा सरकार ने बनाई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा को स्किल डवलेपमेंट में चैंपियन ऑफ चैंपियन सहित बहुत सारे अवार्ड मिले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा को मेडल की खान कहा जाता है। जब विभिन्न खेलों में मेडल जीतने की बात आती है तो देश के बड़े-बड़े प्रदशों को पीछे छोडऩे का काम हरियाणा करता है, जिसका श्रेय वर्तमान हरियाणा सरकार की खेल नीति को जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार ने खिलाडिय़ों का भविष्य सुरक्षित किया है। खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियां सहित देश में सबसे अधिक पारितोषिक हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाता है। उन्होंने दूधौला के पूर्व सरपंच सुंदर सहित ग्रामवासियों का स्किल डवलेपमेंट यूनिवर्सिटी के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि गांव के लोग दिल बड़ा करते हुए 20-25 एकड़ जमीन और दे देंगे तो स्किल डवलेपमेंट यूनिवर्सिटी को नए आयामों तक ले जाने का काम स्किल डवलेपमेंट डिपार्टमेंट करेेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे का त्याग कर अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश को 2047 तक विकसित बनाने में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य पर चलते हुए आगे बढ़ाना चाहिए और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए उस पर कार्य करें।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय दिन-दुगनी रात चौगुनी उन्नित करें। उन्होंने कहा कि बंचारी एक ऐतिहासिक गांव है। यहां के ढ़ोल-नगाड़े बड़ी जगहों पर प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि बंचारी के नगाड़ों के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कोर्स चलाया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हमारे युवाओं सहित हमारी संस्कृति को विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त होगी।
हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे भारत देश के युवा : खेल मंत्री गौरव गौतम
युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री हरियाणा सरकार गौरव गौतम ने महोत्सव में बोलते हुए कहा कि भारत देश के युवा हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है, तो नागरिकों और खासकर युवाओं को आगे आकर देश को अव्वल बनाने के उद्देश्य से काम करने की जरूरत है। उन्हें हर उस क्षेत्र में आगे आना चाहिए, जिसमें वे पारंगत हैं। उन्होंने युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में बढ़चढकऱ भागीदारी करने का आह्वïान करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के महान अनुष्ठïान में आहुति डालनी चाहिए।
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आने वाले समय राज्य युवा महोत्सव को भव्य व दिव्य स्वरूप बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे और भारत व हरियाणा प्रदेश के यूथ आइकॉन को इससे जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि खेलों की तरह हरियाणा के युवा विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा में भी नंबर वन होंगे। इस क्षेत्र के युवा देश की शान बनेंगे। उन्होंने देश की आजादी के 100वें वर्ष, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवाओं से प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं की प्रतिभा में नया निखार आता है। युवा महोत्सव युवाओं को ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी प्रतिभा का बिना किसी झिझक व संकोच के प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों व महोत्सवों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा नया निखार दें। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
ये रहे राज्य युवा महोत्सव के विजेता :
पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और खूब वाह-वाही व तालियां बटौरीं। फॉक सांग सोलो में जिला रोहतक प्रथम, फतेहाबाद द्वितीय व सिरसा तृतीय स्थान पर रहा। फॉक सांग गु्रप में जिला फतेहाबाद प्रथम, सिरसा द्वितीय व यमुनानगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फॉक डांस सोलो में जिला जींद प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व पानीपत तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार फॉक डांस गु्रप में जिला रेवाड़ी प्रथम, सिरसा द्वितीय व कैथल तृतीय स्थान पर रहा। डिक्लेमेशन में जिला सोनीपत प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रहा। कहानी लेखन में जिला पानीपत प्रथम, भिवानी द्वितीय व कुरूक्षेत्र तृतीय, पेंटिंग में जिला करनाल प्रथम, अंबाला द्वितीय व कैथल तृतीय रहा। फोटोग्राफी में जिला कैथल प्रथम, पानीपत द्वितीय व हिसार तृतीय, कविता लेखन में जिला सोनीपत प्रथम, गुरूग्राम द्वितीय व रेवाड़ी तृतीय रहा। गैर प्रतिस्पर्धी (सोलो) में जिला झज्जर प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व महेंद्रगढ़ तृतीय, गैर प्रतिस्पर्धी (गु्रप) में जिला रेवाड़ी प्रथम, पानीपत द्वितीय व रोहतक तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार नवाचार और विज्ञान की एकल प्रतिभागिता में जिला गुरूग्राम प्रथम, पानीपत द्वितीय व पंचकूला तृतीय स्थान पर रहा तथा नवाचार और विज्ञान की समूह प्रतिभागिता में जिला महेंद्रगढ़ प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व सोनीपत तीसरे स्थान पर रहा।
इस अवसर पर लैफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जे. एस. नैन, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डा. विवेक अग्रवाल, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भगत सिंह, आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह सहित कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति व युवा मौजूद रहे।