जिला बहराइच अंतर्गत जालिम नगर पुलिस चौकी पर घटित हुआ बहुत बड़ा हादसा
यह खबर बहराइचजिले के जालिम नगर पुलिस चौकी की है।
आज रात तकरीबन 12:30 बजे लखीमपुर की तरफ से आ रही एक ट्रक ने पुलिस चौकी में मार दी ठोकर जिससे सड़क के किनारे बना हुआ रसोई घर तथा सार्वजनिक बैठक कक्ष तहस नहस हो गया ।
पुलिस चौकी का रसोइया राम आधार पुत्र हरिश्चंद्र को काफी चोट पहुंच गई है।
रसोई घर तथा बैठक कक्ष का समस्त सामान व कक्ष पूरी तरह से नष्ट हो गया।
खबर यह मिली है कि रसोईया को काफी को चोट पहुंची आर्थिक नुकसान हुआ है परंतु किसी भी प्रकार की विशेस जन हानि नहीं हुई है ।
सत्यार्थ न्यूज प्रेम नारायण शुक्ला की खास रिपोर्ट