बंटी कुरैशी संवाददाता सत्यार्थ न्यूज
बुलंद दरवाजे के नीचे नई थम रही बिरयानी और चाट पकौड़ी टेल बालों की मनमानी
फतेहपुर सीकरी, नव वर्ष 2025 के आने पर फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ रहीं है नए साल से पहले और बाद में भी लगातर जारी रहेगी, इसके चलते बिरयानी और चाट पकौड़ी टेल वाले आने जाने वाले पर्यटकों सीढ़ियों के रास्ते को चाट पकौड़ी बिरयानी वाले जब चौक कर देते हैं तो पर्यटकों को घूम करके जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ठीक बुलंद दरवाजे के सीढ़ियों के नीचे बिरयानी और चाट पकौड़ी के ठेले वाले करते हैं अपनी मनमानी करते है पर्यटक इससे भयभीत हो जाता है इन बिरयानी और चाट पकौड़ी टेल बालों की हरकतों को देख कर पर्यटक वापस लौट जाता है
इसको देख कर कुछ गन्दगी की वीडियो खूब वायरल हो रहीं है लेकिन प्रशासन आंख मीछा हुआ है आए दिन पर्यटक बिरयानी और चाट पकौड़ी टेल बालों का शिकार होते है