ओवर लोड वाहन संचालकों व नोहर परिवहन विभाग अधिकारियो की मिलीभग्त
हनुमानगढ़/ नोहर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र सोती मिसिंग लिंक सड़क पर ओवर लोड डंफर व टैक्टर ट्राली तेज रफ्तार में दौड़ते नज़र आ रहे हैं। आम जन प्रेशान हैं।
हम आपकों बता दे की नोहर परिवहन विभाग अधिकारियो को बार बार अवगत करवाने के बावजूद ही अधिकारी संज्ञान में लेने के वजह बात को टालने में माहिर हैं।
हमने नोहर अधिकारी नरेश जी को अवगत बार बार अवगत करवाने के बावजूद ही साहब गौर नही कर रहें हैं।
आखिर क्या माजरा हैं।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हम आपकों बता दे की नोहर परिवहन अधिकारियो की मिलीभग्त बताई जा रही हैं।
लंबे अर्से से सोती गांव चल रहें मिट्टी के कारोबार परवान चढ़ा हैं। ओवर लोड वाहन धड़ले से चल रहा हैं।
सत्यार्थ न्यूज चैनल जिला हनुमानगढ़ संवाददाता अलिशेर नोहर। +919785510338