Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़ 

दिनाँक 31/12/2024

समाधान शिविर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

हरियाणा महेन्द्रगढ़ मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार हर रोज सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुई।
एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक समस्या को पूरी गंभीरता के साथ सुना जाए। सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को कागजात के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दें।
एडीसी ने कहा कि नागरिकों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की समस्याओं को रखने का एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म समाधान शिविरों के तौर में मिला है।
समाधान शिविर में आज जिला के गांव कटकई के सतवीर ने बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा था। आज समाधान शिविर में उनका राशन कार्ड बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से की गई यह व्यवस्था बहुत अच्छी है।
इस मौके पर एसडीएम रमित यादव, डीएसपी हरदीप सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!