पंजाब बंद कॉल सफल… कहीं छाया सन्नाटा तो कहीं माहौल तनावपूर्ण, किसानों को मिला भरपूर सहयोग
(पंकज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ लुधियाना)
किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। किसानों की ओर से आज पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, दुकानें, दफ्तर आदि बंद रखने के साथ ही यातायात भी बंद रखने का ऐलान किया गया है।
पंजाब बंद के कारण सुनसान पड़े हुए लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित एलिवेटेड रोड का दृश्य और बसे नहीं मिलने के कारण सड़कों पर भटकते हुए यात्री।
चंडीगढ़-लुधियाना हाईवे स्थित समराला शहर में किसान सुबह 7 बजे से ही समराला के मुख्य चौक पर पहुंच चक्का जाम किया गया। यहां एक 80 साल का बुजुर्ग भी नजर आया जो इतनी ठंड के मौसम में भी सुबह 7 बजे समराला चौक पर किसानी झंडा लेकर खड़ा था। रूलदा सिंह नामक बुजुर्ग जो गांव बर्मा का निवासी है। बुजुर्ग किसान ने कहा कि किसान पिछले 2 साल से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
पंजाब बंद के दौरान आज शादी के लिए जा रहे दूल्हे ने भी किसानों को समर्थन करने ऐलान किया है। जालंधर लुधियाना हाईवे पर धन्नोवाली के पास लगे मोर्चे पर दूल्हे ने किसान झंडा हाथों में उठाकर समर्थन का ऐलान किया।
पंजाब बंद के दिए गए आह्वान के बाद लुधियाना के अधिकतर इलाकों में हालात लॉकडाउन जैसे बने हुए हैं। अक्सर भीड़भाड़ और वाहनों की आवाजाही से खचाखच भरे रहने वाला शहर का प्रमुख एंट्री पॉइंट जालंधर बाईपास चौक सुनसान पड़ा दिखाई दे रहा है।
लुधियाना के चौड़ा बाजार में मची अफरा तफरी। कुछ किसान समर्थको ने जबरदस्त व्यापारियों की दुकान बंद करने की कोशिश की। व्यापारियों ने एकत्रित होकर हर हर महादेव के व जय श्री राम का घोष करना शुरू कर दिया, जिससे किसान समर्थक गाड़ियों में भाग गए। इस दौरान दुकानदारों में जबरदस्त बहस बाजी भी हुई।
जालंधर बाईपास चौक और सलेम टाबरी मुख्य बाजार में खुली दुकानों को किसान संगठनों ने बंद करा दिया। दुकानदार समुदाय ने माहौल को ध्यान में रखते हुए आनन-फानन में दुकानें बंद कर दीं ताकि कोई नुकसान न हो जाए।
किसान आंदोलन के समर्थन में लुधियाना डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन भी हड़ताल पर हैं ।