सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला तहसील को उपखंड जहाजपुर में रखने पर जनता में रोष-विधायक को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा-
राज्य सरकार के नए आदेश अनुसार कैबिनेट में लिए फैसले में 9 जिलों को समाप्त कर शाहपुरा जिले को पुनः भीलवाड़ा जिले में रखा गया है।
इसके साथ ही मांडलगढ़ विधानसभा की आठ पंचायतें काफी समय से शाहपुरा में जोड़ देने से आंदोलनरत थी। इसके लिए विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल की अगुवाई में संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर ज्ञापन भी दिया था।
अब शाहपुरा जिला समाप्त कर दिया गया है परंतु नई जारी अधिसूचना के तहत काछोला तहसील की आठो पंचायत को उपखंड जहाजपुर में रखा गया है। जिससे आठों पंचायत की जनता में नाराजगी है।
पूर्व में सभी पंचायतें मांडलगढ़ उपखंड एवं भीलवाड़ा जिले में थी।
क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सभी पंचायतों को एसडीएम कार्यालय मांडलगढ़ में रखने की मांग की है। इसके लिए जयपुर मेल किया गया।
दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि आठो पंचायत को मांडलगढ़ उपखंड में रखा जाए ताकि सरकारी कार्य के लिए अलग-अलग जगह पर चक्कर काटने नहीं पड़े।
जहाजपुर उपखंड होने पर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय कोटडी एवं पंचायत समिति कार्यालय मांडलगढ़ रहने से जनता को सरकारी कार्य के लिए भटकना पड़ेगा। इसलिए क्षेत्र वासियों ने मांग की है कि अधिसूचना को शीघ्र संशोधित कर काछोला तहसील की सभी पंचायत को उपखंड मांडलगढ़ में रखा जाए।
इस दौरान युवा नेता बजरंग लाल मंत्री, उमराव सिंह सोलंकी, सूरत राम गगरानी, मुरली मनोहर मुंदड़ा, कुलदीप धाकड़ सहित क्षेत्र की जनता ने काछोला तहसील को मांडलगढ़ उपखंड में रखने की मांग की है। शीघ्र ही संशोधित कर नही जोड़ा गया तो आंदोलन जारी रहेगा।