Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*31- दिसंबर – मंगलवार*

👇🏻
*==============================*

*1* रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को लगभग 2,867 करोड़ रुपये के दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इससे भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों की ताकत में इजाफा होगी। साथ ही, तीन लाख श्रम दिवसों का रोजगार सृजित होगा।

*2* कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वियतनाम यात्रा पर जाने को भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह का अपमान बताते हुए कहा कि देश जब उनके निधन पर शोक मना रहा है, राहुल नए साल का जश्न मनाने विदेश चले गए। कांग्रेस ने इसे मुद्दे से ध्यान भटकाने की राजनीति करार दिया

*3* न्यायपालिका की आजादी आज भी खतरे में, जस्टिस लोकुर ने कहा-हिंदू राष्ट्र की बात करने पर राेक नहीं, पर संविधान इसकी इजाजत नहीं देता

*4* आरबीआई की रिपोर्ट: नए साल में बढ़ेगी अर्थव्यवस्था की गति, ग्रामीण और सरकारी खपत के साथ निवेश से मिलेगा समर्थन

*5* इसरो ने PSLV-C60 रॉकेट से लॉन्च किया स्पैडेक्स मिशन,दुनिया में सिर्फ तीन देश- अमेरिका, रूस और चीन के पास ही अपने दो स्पेसक्राफ्ट या सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में डॉक करने की क्षमता है। अब आज भारत इस क्षमता को हासिल करने वाला चौथा देश बनने जाएगा

*6* प्रणब मुखर्जी के बेटे का दावा बहन से अलग, बोले- पिताजी को सब कुछ तो कांग्रेस ने ही दिया, दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके पिता को सार्वजनिक जीवन में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद समेत जो कुछ हासिल हुआ,वो कांग्रेस की बदौलत हुआ,यह भी कहा उनके पिता का निधन कोविड काल में हुआ था और ऐसे में उस समय की कई पाबंदियां के चलते कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकी थी, हालांकि बाद में श्रंद्धाजलि अर्पित की थी

*7* एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं।

*8* राजस्थान -जैसलमेर में मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शनिवार को ट्यूबवेल खुदाई के दौरान पानी का फव्वारा फूट गया। पानी करीब 50 घंटों तक लगातार उसी रफ्तार से बाहर निकलता रहा। किसी के यह समझ में नहीं आया है कि आखिर ये कैसे हो रहा है? शनिवार को सुबह पांच बजे धरती फाड़कर निकलना शुरू हुआ पानी सोमवार की सुबह सात बजे अपने आप बंद हो गया

*9* डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, याद दिलाए 2013 के बयान,मोदी के 2013 के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपीए नेतृत्व दिशाहीन हो गया है, उसे न तो देश की रक्षा की चिंता है और न ही रुपये की कीमत में आ रही गिरावट की चिंता है, उसे बस अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है।

*10* नये साल की शुरआत प्रचंड ठंड से होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, नये साल की शुरुआत में ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

*11* RTGS-NEFT करने पर बेनिफिशियरी का नाम वेरिफाई कर सकेंगे, गलत खाते में फंड ट्रांसफर पर लगेगी रोक, RBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे

*12* शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रह सकती है, ऑटो सेल्स डेटा पर भी निवेशकों की नजर
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!