Advertisement

बीकानेर-गांव कोटासर की करणी गौशाला में सोमवती अमावस्या के पर्व पर दानदाताओं के द्वारा ॥ सवामणि भंडारा का लगाया भोग बढचढ कर की गोसेवा व सहयोग , कमेटी ने जताया आभार किया सम्मान

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवती अमावस्या का पर्व श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण बनकर उभरा। धार्मिक मान्यता के अनुसार मलमास की सोमवती अमावस्या को दान-पुण्य और गौसेवा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन किए गए पुण्य कार्य से जीवन में सुख,समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। सोमवती अमावस्या पर गौभक्तों और ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ धर्म और परोपकार के कार्यों में भाग लिया। क्षेत्र के गांव कोटासर में स्तिथ श्री करणी गौशाला में ऐसे तो प्रतिदिन गोभक्तों का तांता लगा रहा रहता है। वैवाहिक वर्षगाँठ,जन्मदिन सहित अनेक धार्मिक आयोजन पर गोभक्त गौसेवा कर अनूठा उदाहरण पेश कर रहे है। इसी क्रम में आज सोमवती अमावस्या पर गौशाला प्रांगण में पंडित सुनील कुमार जाजड़ा दुलचासर के द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ हवन अनुष्ठान करवाया गया गौशाला कमेटी एवं ग्रामीणों ने घी खोपरों की आहुति दी। गौशाला प्रांगण में भजन कीर्तन का दौरा जारी रहा। साथ ही आज सोमवती अमावस्या पर दानदाताओ ने भी बढ़ चढ़कर गौसेवा व तुलादान कर विशेष गौसेवा का सौभाग्य प्राप्त किया आज अमावस्या पर भामाशाह गुवाहाटी प्रवासी शिवरतन सोमानी निवासी श्रीडूंगरगढ़ ने 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी का गंगाशहर के ओमप्रकाश जोशी ने 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी,बेंगलुरु प्रवासी कुसुम धर्मपत्नी विमल कुमार छाजेड़ ने 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी गोवंश को भोग लगाकर जन्मदिवस मनाया,गंगाशहर के विष्णु कुमार पुत्र राजकुमार सोनी ने 5100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी भंडारा समर्पित कर व एक कड़ाई लापसी भंडारे का संकल्प लिया,दुलचासर के राजाराम सुथार के सुपुत्र सीए हीरालाल करणीदान ने 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी भंडारा किया,चेन्नई प्रवासी श्यामसुंदर सुथार दुलचासर ने 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी भंडारा किया,दुलचासर के ही अर्जुन सुथार बड़ोदरा ने 2100 समर्पित कर एक कड़ाई भंडारे का संकल्प लिया,दुलचासर के ही केदारमल मूंधड़ा ने 2100 रुपये की राशि समर्पित कर अपनी स्वर्गीय माताजी राधा देवी धर्मपत्नी रतनलाल मूंधड़ा दुलचासर की पुण्यतिथि पर एक कड़ाई लापसी भंडारा का संकल्प लिया सूडसर के मास्टर ओमप्रकाश दर्जी ने अपनी पोत्री प्रांजल के जन्मोत्सव पर 2100 रुपये की राशि समर्पित कर एक कड़ाई लापसी भंडारे का संकल्प
लिया दुलचासर के ओम प्रकाश जी जाजड़ा,मास्टर देवीलाल छरंग ने एक एक कड़ाई लापसी भंडारे का संकल्प लिया। दुलचासर के गणेशमल सुथार ने 5100 रुपये की राशि समर्पित कर चारा दान कर एक पेटी गुड़ का भोग लगाया दुचासर के ही करणीदान सुथार ने अपने वजन 111 किलो के बराबर गुड़ से तुला दान कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया दानदाता पेमाराम गोदारा,दुसारना पीपासरिया,रामलाल सुथार बेनीसर,बालचंद पानेचा,ओमप्रकाश सुनील कुमार जाजड़ा देवीलाल छरंग दुलचासर,राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर सुनील कुमार अनुराधा पंचारिया नोखा आरती सोनी,रामप्रताप सारण दुसारना,बेगराज सिंवाल डीडवाना,कोटासर के मोहन सिंह कालूसिंह नेमीचंद ओमदास अमरसिंह मांगीलाल सुथार मनोज कुमार नाई ने की गुड़ सेवा में बढचढ कर गौसेवा में सहयोग किया। गौशाला परिवार के किशोर सिंह मदनलाल जोशी मोहनसिंह,मालसिंह मालाराम ओमसिंह भाटी सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने गौसेवा में सहयोग करते हुए अमावस्या के पर्व पर गौ सेवा करने पधारे सभी भामाशाहों को दुपट्टा पहनाकर समान करते हुए आभार जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!