ठंडी में कंबल पाकर ग्रामीण हुए खुश
सोनभद्र /विजय कुमार यादव
। सोनभद्र अनपरा आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 को अनपरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से 210 कंबल वितरण एवं एवं बच्चों के लिए कापी किताब पेन पेंसिल वितरण का कार्य ग्राम पंचायत कुलडोमरी के ग्राम बेनादह में सफलता पुर्वक सम्पन्न हुआ। है समाज सहयोग आप लोग इसी तरह से करते रहें इस मौके पर अनपरा थर्मल पावर के अधिकारी कर्मचारी एवं रामेश्वर आजाद, जे पी गौतम एवं अधिक संख्या में तमाम ग्रामीण महिलाएं,पुरुष उपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्र में इस पुनीत कार्य हेतु जेपी गौतम ने अनपरा थर्मल पावर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिल से हार्दिक बधाई दी।