सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, बेटी ने मुखाग्नि दी, तीनों सेनाओं ने सलामी; राहुल शवयात्रा के साथ आए, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और सोनिया-प्रियंका मौजूद रहीं
*2* अंतिम संस्कार के दौरान ‘मनमोहन सिंह अमर रहें’ और ‘जब तक सूरज चांद रहेगा मनमोहन आपका नाम रहेगा’ के नारे खूब गूंजे। अंत्येष्टि में कई विदेशी नेता भी शामिल हुए।
*3* मनमोहन का अंतिम संस्कार, पंजाब के नेता केंद्र पर भड़के, बोले- देश के पहले सिख PM को राजघाट पर जगह क्यों नहीं, यह सिखों से सौतेला व्यवहार
*4* 31 तक किसान नेता डल्लेवाल को ले जाएं अस्पताल, सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई पंजाब सरकार को फटकार
*5* मणिपुर- लगातार 5वें दिन गोलीबारी में महिला और पत्रकार घायल, CM बोले- कुकी उग्रवादियों ने शांति-सद्भाव पर हमला किया; कल पुलिसकर्मी घायल हुआ था
*6* प्रणब मुखर्जी के लिए शोक सभा तक नहीं; मनमोहन सिंह के वास्ते मांग रही जमीन; कांग्रेस पर भड़कीं प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा
*7* AAP को बड़ा झटका: उपराज्यपाल ने महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश दिए, कानून के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा
*8* पहले गुंडे, फिर पुलिस और अब फर्जी जांच, महिला सम्मान योजना पर LG के आदेश से भड़के केजरीवाल, बोले- बपौती है क्या
*9* जयपुर टैंकर हादसे में बड़ा ऐक्शन, NHAI अधिकारी पर गिरी गाज, 20 लोगों की हो चुकी मौत
*10* धीरूभाई अंबानी और रतन टाटा का जन्मदिन आज, टाटा ने सबसे सस्ती कार बनाई, धीरूभाई ने सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स; दोनों के 3-3 इनोवेशन
*11* मेलबर्न टेस्ट- नीतीश रेड्डी की पहली सेंचुरी, वॉशिंगटन के साथ भारत को फॉलोऑन से बचाया, सुंदर की फिफ्टी; इंडिया 358/9
*12* बर्फबारी से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद, बारिश से दिल्ली में 15 साल, अजमेर में 14 साल का रिकॉर्ड टूटा, UP में स्कूल बंद; MP में ओले गिरे
*अशोक गहलोत सरकार में बने 9 जिले और 3 संभाग खत्म, कैबिनेट का बड़ा फैसला*
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत के 9 नए जिलों को निरस्त कर दिया है सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना में नए लाभार्थी जोड़ने का निर्णय लिया गया है, कैबिनेट ने दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना,गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर निरस्त कर दिया है
*===============================*